Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद अहम है. दरअसल आज पहाड़ी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे वोटों की गिनती के बाद घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी इस बार आसीन होगी. बहरहाल वोटों की गिनती से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि वह अपनी और पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.
अपनी और पार्टी की जीत को लेकर हूं आश्वस्त- हरीश रावत
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपनी और पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, लोग कांग्रेस को बहुमत देंगे. एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी."
48 सीटों के आसपास ही आएंगी सीटें- रावत
हरीश रावत ने कहा कि ''एक बार मैंने 48 सीटों पर जीत की बात कही थी कुछ उसके आसपास ही सीटें आएंगी. हमें किसी भी तरह की चिंता नहीं है.''
उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुआ था मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. हालांकि राज्य में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस सस्पेंस पर से आज पर्दा उठ जाएगा.
ये भी पढ़ें