Uttarakhand Assembly Election Result 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना (Voting) शुरू हो चुकी है. प्रदेश की 70 विधानसभा (Vidhan Sabha) सीटों का पहला रुझान सामने आ गया है. शुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) 17, कांग्रेस (Congress) 11 और आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) को 00 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में पूर्ण बहुतम की सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को कम से कम 36 सीटें चाहिए होंगी. 


बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए एक चरण में 14 फरवरी को हुए मतदान हुआ था. आज शाम तक ये साफ हो जाएगा कि उत्तराखंड में किसी सरकार बनेगी और किसकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी. उत्तराखंड में की कुल 70 विधानसभा सीटों पर गिनती हो रही है. एबीपी न्यूज पर चुनाव परिणाम के पहले रुझान सामने आ गए हैं. हालांकि अभी ये केवल शुरुआती रुझान हैं. कुछ देर के बाद लगातार इसमें बदलाव आते रहेंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी के बीच है. माना जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि आप पहली बार मुख्य मुकाबले में प्रमुखता से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. 


कब पड़े थे वोट
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरणों में मतदान 14 फरवरी को हुए मतदान में 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी या कांग्रेस को उत्तराखंड में बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है लेकिन ज्यादातर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर या त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की है. ऐसे परिदृश्य में सरकार बनाने में निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल जैसे क्षेत्रीय दलों से विजयी प्रत्याशियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में चढ़ा तापमान का तेवर, इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, जानें- अब यहां से आगे कैसा रहेगा मौसम


Election Result 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड- विधानसभा का पुराना गणित, A टू Z ब्यौरा