Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को रुझानों में बहुमत मिल गया है लेकिन राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा विधानसभा सीट (Khatima) पर पीछे चल रहे हैं. बीते एक साल में वह उत्तराखंड के तीसरे सीएम हैं. उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल 40 और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे हैं. वहीं 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाए हुई है.
इस पर कांग्रेस से भुवन कापड़ी प्रत्याशी हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों में कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस, सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बन सकती है तो वहीं बीजेपी के हाथ से सत्ता जा सकती है हालांकि शुरुआती रुझानों फिलहाल एग्जिट पोल के दावों के उलट हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो कांग्रेस को 32-38 सीटें तो वहीं बीजेपी को 26-32 सीटें मिलती दिख रही हैं.
वहीं अपने इस कार्यकाल में बीजेपी 3 मुख्यमंत्री बदल चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी को घेरती भी रही. अब इस 2022 के चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.
साल 2017 की बात करें तो 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 57 सीटें बीजेपी को मिली थीं. वही कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं अगर इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो ये अपने आप में कांग्रेस के लिए बड़ी बात होगी.
यह भी पढ़ें: