Uttarakhand Election Result 2024: उत्तराखंड बीजेपी की बंपर जीत, पांचों सीट क्लीन स्वीप, सीएम धामी को जीत श्रेय
Lok Sabha Election Result: उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. जीत का श्रेय सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया जा रहा है. उत्तराखंड में उन्होंने 109 से अधिक जनसभाएं की.
Uttarakhand Election Result 2024: उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपना कब्जा कायम रखा है. बीजेपी ने इस बार जीत की हैट्रिक लगाई है. प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा दिखाया है. हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत ,अल्मोड़ा से अजय टम्टा,नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी से महारानी राज्यलक्ष्मी शाह और पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने जीत दर्ज की है. वहीं इस बार भी कांग्रेस को हर बार की तरह हार का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने एक बार फिर से पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई है. उत्तराखंड की जनता ने फिर डबल इंजन सरकार को चुना है. 2014 और 2019 के चुनाव में पांचों सीटों पर जनादेश भाजपा के पक्ष में ही गया था. प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 45 दिनों के इंतजार के बाद चुनावी इम्तिहान का नतीजा सामने आया और भाजपा क्लीन स्वीप कर गई. हालांकि पार्टी ने 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसे पांच प्रतिशत वोट कम मिले है.
सीएम धामी को दिया गया जीत का श्रेय
उत्तराखंड मे बीजेपी की बंपर जीत का ताज सीएम धामी के सिर पहनाया जा रहा है. पांचों सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहम भूमिका निभाई है. चुनाव का एलान होने के पहले से लेकर प्रचार के आखिरी दिन तक सीएम धामी जनसभाएं, रोड शो और जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे. उत्तराखंड में उन्होंने 109 से अधिक जनसभाएं की. उत्तराखंड में पांचों सीट जीतने का श्रेय सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: यूपी में BJP के सहयोगियों की भी फूला दम, नहीं जीत पाए अपनी सीटें, ऐसा हुआ हाल