Uttarkhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होने वाली है. अब से कुछ ही देर में चुनाव के नतीजों की घोषणा हो जाएगी. नतीजों के घोषणा के पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने चुनाव नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरीश रावत ने कहा है कि आश्वस्त हूं कि कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. एक दो घंटे में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. वहीं कांग्रेस 48 के आस-पास सीटे जीतेगी.   


48 के आस-पास सीटे जीतेगी कांग्रेस
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत ने चुनाव परिणाम के पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने परिणाम के पहले कहा है कि आश्वस्त हूं कि कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. एक-दो घंटे में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. वहीं प्रदेश में कांग्रेस 48 के आस-पास सीटे पूरे प्रदेश में जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.


वरिष्ठ नेताओं का लेंगे सहयोग
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कल बयान देते हुए कहा था कि इन चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमें इन विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. हमारा कोई भी C-प्लान नहीं है, हां लेकिन कई वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है उनका सहयोग हम उत्तराखंड सरकार को बढ़ाने और उत्तराखंड की राजनीति के लिए भी लेंगे. हरीश रावत ने कहा कि हम कांग्रेस के अलावा उन दलों और उन व्यक्तियों का सहयोग केवल जीतने या हारने के लिए नहीं बल्कि उत्तराखंड को बनाने के लिए लेंगे.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या हरीश रावत होंगे मुख्यमंत्री? प्रभारी देवेंद्र यादव ने दिया ये जवाब


Uttarakhand Election: नतीजों से पहले हरीश ने दिया बड़ा संकेत, कहा- इन नेताओं का ले सकते हैं सहयोग