Uttarakhand Election Result 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे कल घोषित कर दिए गए. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी बीजेपी ने ही बाजी मारी है वहीं कांग्रेस को मायूस होना पड़ा है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत के साथ राज्य की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं उत्तराखंड के चुनावी संग्राम में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं.


उत्तराखंड में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें



  • उत्तराखंड में कुल 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए थे

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 47 सीटें हासिल हुई हैं

  • कांग्रेस को 19 सीटें मिली हैं

  • बहुजन समाज पार्टी के खाते में 2 सीट गई है.

  • निर्दलीय 2 सीट जीते हैं


सीएम को लेकर मंथन शुरू


बहरहाल उत्तराखंड में एक बार फिर कमल खिलने से बीजेपी खेमा काफी उत्साहित है. हालांकि अब सीएम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. दरअसल चुनाव से कुछ समय पहले बनाए गए सीएम पुष्कर सिंह धामी इस बार खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐसे में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर संशय बना हुआ है. राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बीजेपी के नेता मंथन कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं. मसूरी से विधायक गणेश जोशी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी पुराने चेहरों पर दांव लगाती है या किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, जानिए SP, BSP सहित बाकी पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं


Election Result 2022: यूपी चुनाव में शिवसेना के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त, नोटा से भी कम वोट मिले