Uttarakhand Election: टिकट बंटवारे से पहले कांग्रेस में घमासान, इस सीट पर दो दावेदार हुए आमने सामने
Uttarakhand Assembly Election 2022: रायपुर विधानसभा सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की सक्रियता से कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा की टेंशन बढ़ गई है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से पहले रायपुर विधानसभा सीट पर घमासान बढ़ गया है. रायपुर विधानसभा सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की सक्रियता से कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा की टेंशन बढ़ गई है. प्रभुलाल बहुगुणा 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे. यही वजह है कि प्रभुलाल बहुगुणा के समर्थन में कई पार्षद उतर आए हैं और उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को पत्र भेजकर प्रभुलाल बहुगुणा को ही उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है.
रायपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस में घमासान
प्रभुलाल बहुगुणा का कहना है कि 2016 में कांग्रेस के विधायक रहते उमेश शर्मा काऊ ने बगावत की थी. उसके बाद कांग्रेस संगठन को उन्होंने ने पूरे तरीके से रायपुर में ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया और उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का काम शुरू किया. पिछले 5 वर्षों में उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है, लेकिन अब जिस तरह हीरा सिंह बिष्ट प्रचार प्रसार कर रहे हैं उससे यही कहना चाहते हैं कि हीरा सिंह बिष्ट डोईवाला विधानसभा सीट से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं, इसलिए वहीं से तैयारी करें. दूसरी तरफ हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में ही तैयारी कर रहे हैं. लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें रायपुर विधानसभा सीट से तैयारी करने के लिए निर्देश भी हैं. पार्टी के निर्देश का पालन करते हैं क्योंकि हमेशा से ही वह पार्टी के साथ खड़े रहे.
पार्टी स्तर पर सर्वे के बाद हाईकमान ने उन्हें रायपुर से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. जिसका पालन करते हुए रायपुर विधानसभा सीट पर प्रचार कर रहे हैं. जहां तक जो लोग यह बात कह रहे हैं कि वह डोईवाला से तैयारी करें, तो तुच्छ मानसिकता के लोग इस तरह की बात कर सकते हैं क्योंकि उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है और जो आदेश पार्टी का होगा उसी का पालन करेंगे. कुल मिलाकर देखें तो रायपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भीतर अब जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर पार्टी हाईकमान हीरा सिंह बिष्ट पर ही रायपुर से दांव खेलती है या फिर किसी और प्रत्याशी को मैदान में उतारती है या प्रभुलाल बहुगुणा को ही टिकट देती है. लेकिन इतना साफ है कि अगर उमेश शर्मा काऊ बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर सामने आते हैं और हीरा सिंह बिष्ट सामने आते हैं तो मुकाबला रायपुर विधानसभा सीट पर दिलचस्प देखने को मिलेगा.
UP Election 2022: BJP के साथ नहीं बनी बात, उत्तर प्रदेश में JDU अकेले लड़ेगी चुनाव