Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath's Uttarakhand Election Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) की जनता से विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कोई गलती न करने की अपील करते हुए कहा कि, थोड़ी सी भी चूक देश की राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को खतरे में डाल सकती है.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को हो रहे मतदान से पहले, टिहरी (Tehri) में बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) किशोर उपाध्याय के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "अगर उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार नहीं होगी तो उत्तर प्रदेश से भागने वाले सभी अपराधी (Criminal) यहां शरण लेकर तबाही मचाएंगे." उन्होंने कहा कि, "उत्तराखंड एक तो उनकी जन्मभूमि (Birth Place) है और दूसरा सीमांत प्रदेश (Frontier Region) भी है. उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका अपना महत्व है और उत्तर प्रदेश से सटा होने के कारण चिंता का विषय भी है. उत्तर प्रदेश में जब हम अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, और अगर यहां बीजेपी की सरकार नहीं होगी तो, वह सब यहां आकर शरण लेंगे और तबाही मचाएंगे."
योगी ने कहा कि, "आजकल आ रहे सभी सर्वेंक्षण (Survey) और ओपिनियन पोल (Opinion Polls) संकेत दे रहे हैं कि, बीजेपी उत्तर प्रदेश में वापस सत्ता में आ रही है." उन्होंने कहा कि, "2017 में बीजेपी को जितनी सीटें मिली थीं, 2022 में भी उतनी ही मिलेंगी." उत्तराखंड जैसे "राष्ट्रीय सुरक्षा के अभेद्य दुर्ग" में छेद करने का प्रयास करने के लिए कांग्रेस (Congress) की आलोचना करते हुए, योगी ने कहा कि, "उसे यहीं रोक दिया जाना चाहिए." उन्होंने कहा कि, "उत्तराखंड सही दिशा में जा रहा है और उसे उसी रास्ते पर चलते रहना चाहिए."
प्रदेश में मुस्लिम विश्वविद्यालय (Muslim University) की बात करने के लिए, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि, "पार्टी के पास कोई नेतृत्व नहीं है." हिंदु को "सांप्रदायिक की बजाय सांस्कृतिक शब्द" बताते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने वैश्विक मंच पर हमें गर्व से कहना सिखाया कि हम हिंदु (Hindu) हैं, लेकिन राहुल जी (Rahul Gandhi) के पूर्वज कहते थे कि हम "एक्सीडेंटल हिंदु" हैं." उन्होंने कहा कि, "जिसे खुद को हिंदु कहने में गौरव नहीं है, वह हिंदु शब्द को परिभाषित नहीं कर सकता और इसलिए उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है."
यह भी पढ़ें: