Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणभेरी भी बजा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जैसे ही कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने का ऐलान किया तो उत्तराखंड की सियासत के पारे में भी जबरदस्त उछाल आ गया. इस एलान के साथ ही केजरीवाल ने विरोधी दलों पर बढ़त बना ली है. अब कांग्रेस और बीजेपी पर भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का मानसिक दबाव बना रहेगा. इस लिहाज से चुनावी अभियान में आम आदमी पार्टी बाकी दलों से दो कदम आगे हो गयी लगती है.


पिछले एक साल से उत्तराखंड में चल रही चेहरों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गयी है. केजरीवाल द्वारा पार्टी का चेहरा घोषित करते ही अन्य दलों में भी खलबली मच गयी है. कोठियाल गढ़वाल से खांटी पहाड़ी चेहरा हैं और आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल में कोठियाल के सहारे ब्राह्मण मतों में सेंधमारी की जबरदस्त कोशिश की है. इसका चुनाव में कितना फायदा होगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन फ़िलहाल आप ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का एक प्रयास किया है.  


इसका फायदा उठाना चाहती है आप 


2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में किये गए पुनर्निर्माण के कार्यों में कर्नल अजय कोठियाल द्वारा किये गए कार्यों का आम आदमी पार्टी राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. इससे पहले उत्तरकाशी में भी निम के प्राचार्य रहते हुए कोठियाल ने खूब काम किये हैं. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली समेत कई जिलों में यूथ फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ चलता है जिससे हजारों युवा जुड़े हैं. यह फॉउंडेशन भी कोठियाल का ही है. इसलिए आप ने कोठियाल को आगे किया है.


दस विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी किये जा चुके हैं नियुक्त 


प्रत्याशियों के मामले में भी आम आदमी पार्टी बढ़त लेती दिख रही है. हालांकि अभी उन्होंने प्रत्याशी शब्द का प्रयोग तो नहीं किया लेकिन ये बनाये जा चुके हैं विधानसभा क्षेत्र प्रभारी...


काशीपुर            दीपक बाली 
सितारगंज          अजय जायसवाल 
खटीमा              एसएस कलेर 
रामनगर            शिशुपाल रावत 
अल्मोड़ा            अमित जोशी 
बागेश्वर              बसंत कुमार 
चौबट्टाखाल        दिगमोहन नेगी 
पौड़ी                मनोहरलाल पहाड़ी 
बीएचईएल रानीपुर   प्रशांत राय 
केदारनाथ          सुमंत तिवारी 


यह भी पढ़ें-


Ayodhya News: 492 साल बाद चांदी के झूले पर विराजमान हुए रामलला, ले रहे हैं सावन के गीतों आनंद


यूपी: विधान परिषद में उठा 'अब्बा जान' का मुद्दा, CM योगी आदित्यनाथ ने सपा पर कसा तंज