Uttarakhand Elections 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) आज पौड़ी पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी नवल किशोर (Naval Kishor) के लिये जनता से वोट मांगे. कांग्रेस नेता हरक सिंह ने कहा कि पौड़ी में ट्रिपल इंजन की सरकार ने लोगों के काम खराब ही किए हैं.


ट्रिपल इंजन की सरकार ने लोगों के काम बिगाड़े


रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पौड़ी में ट्रिपल इंजन की सरकार रही जिसमें केंद्र और राज्य के साथ नगर पालिका में भी बीजेपी यहां काबिज रही और इस ट्रिपल इंजन की सरकार ने लोगों के काम बिगाड़ डाले. रावत ने कहा कि जनता पर बीजेपी की तानासाही हावी होती रही. वहीं रावत ने तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा के नारे लगाए और लोगों से इस बार सत्ता परिर्वतन की मांग की.


BJP Candidate List 2022: ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट, 9 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी


इस बार नहीं चलेगा मोदी फैक्टर


हरक सिंह रावत ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश और कर्नाटक में बीजेपी की सरकार खरीद फिरोत के आधार पर बनी. इसलिये जनता वहां त्रस्त है. ऐसे आसार उत्तराखण्ड में ना हो इसलिये वो सत्ता परिर्वन की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में मोदी फैक्टर (Modi Factor) नहीं चलने वाला. जनता बीजेपी की नाकामियों को जान चुकी है और बीजेपी को प्रदेश की जनता 14 फरवरी को अपना मत देकर नकारेगी, हरक ने कहा कि श्रीनगर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं और यहां बीजेपी ने प्रधानमंत्री को बुलाकर उनकी पकड़ को कमजोर करने की भले ही लाख कोशिश जरूर की हो, लेकिन बीजेपी  इस कोशिश में नाकामयाब ही होगी.


UPTET पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार