Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. राज्य में 62.5% मतदान दर्ज किया गया है. इससे पहले शाम छह बजे तक 70 सीटों पर करीब 60% वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यहां की जनता ने आज बढ़चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं, सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है हम सभी के आभारी हैं। हम आशा करते हैं नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी.'


इधर उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में अब तक 18.80 करोड़ रुपये के बरामदगी हुई है जो 2017 के चुनावों के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा है. आचार संहिता के उल्लंघन पर आज 203 FIR दर्ज़ हुई हैं और कोविड दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर 92 हैं.


पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाला वोट



उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ​मतदान किया. इसके अलावा पूर्व सीएम रमेश ​पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा सीट पर वोट डाला है.


पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल नशंक ने डाला वोट



उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान राज्य के पूर्व सीएम रमेश ​पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा सीट पर वोट डाला है.


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट



उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी सभी योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों के लिए एक ढाल प्रदान की है. जनता अच्छी तरह से जानती है कि राज्य के विकास के लिए कौन काम कर सकता है. मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी को 60 प्लस सीटों पर लाएगी."





 ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का वायरल ऑडियो, इस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की


UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विवादित बयान, बोले- 'तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा मुसलमान