Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने उन नेताओं को प्रत्याशी बनाया है जो पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं यानि चुनावों के लिए आप प्रत्याशी फ्रेसर हैं. लेकिन आप पार्टी इनको बड़ा हथियार मान रही है. राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी ने अपने 42 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
आप के ज्यादातर उम्मीदवार नए
आप के अधिकांश उम्मीदवार ऐसे हैं जो विधान सभा का चुनाव पहली बार लड़ेंगे. इतना ही नहीं अधिकांश नेता अभी तक कोई भी चुनाव नहीं लड़े लेकिन दिल्ली की तर्ज पर पार्टी ने चुनाव के लिए नये उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि नये लोगों को मौका दिया है क्योंकि अभी तक केवल पार्टियां बदलती हैं और नेताओं के चहरे वही रहते हैं. आप के जो भी प्रत्याशी हैं वो सभी पढ़े लिखे और प्रोफेसशल हैं.
आप के पास उम्मीदवारों की कमी- बीजेपी
पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. बीजेपी ने आप पार्टी में उम्मीदवारों की कमी बताई है. बीजेपी का दावा है कि दिल्ली और उत्तराखंड की परिस्तिथियों में फर्क है और यहां की जनता सब समझती है इसलिए आप के इस फॉर्मूले का उत्तराखंड में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
आप को सरकार बनाने का भरोसा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है. आप ने जो प्रत्याशी बनाए हैं वे राजनीतिक तौर पर भी कम अनुभव रखते हैं, और अधिकांश नेता ऐसे हैं जो अभी तक किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़े हैं. आप को ये भरोसा है कि जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी वही कमाल उत्तराखंड में भी होगा.
ये भी पढ़ें:
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, 24 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश