Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) एक्शन मोड में है. उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी ने बेरोजगारों को साधना शुरू कर दिया है. जल्द ही आम आदमी पार्टी 'रोजगार गारंटी यात्रा' निकालने जा रही है. पार्टी ने इसको लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. 25 सितंबर को नैनीताल (Nainital) से इस यात्रा का आगाज कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में होगा.


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवाओं से फीडबैक लेंगे. कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में होने वाली इस यात्रा में 300 नुक्कड़ सभाएं, 70 बड़ी जनसभाओं के साथ हर दिन रोड शो आयोजित होगा. इस चरण के बाद अगले चरण में कर्नल कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में भ्रमण करेंगे.


70 विधानसभाओं में चलने वाली ये यात्रा कुल 70 दिनों की होगी. इसके तहत कर्नल कोठियाल कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक दिन हर विधानसभा में जाकर लोगों को रोजगार संबंधी जानकारी देंगे. इसके साथ ही युवाओं और वहां के उद्यमियों से बातचीत कर सुझाव भी साझा किए जाएंगे. रोजगार गारंटी यात्रा पहले चरण में 9 विधानसभाओं में आरंभ होते हुए 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी.


नैनीताल विधानसभा से शुरु होने जा रही इस रोजगार गारंटी यात्रा को कोई बड़ा नेता नहीं, बल्कि प्रदेश के बेरोजगार युवा फ्लैग ऑफ करेंगे. उन्होनें आगे कहा कि उत्तराखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार गारंटी यात्रा बड़ी उम्मीद की किरण साबित होगी.


तारीख             विधानसभा


25 सितंबर          नैनीताल
26 सितंबर          भीमताल
27 सितंबर          रानीखेत
28 सितंबर          सल्ट
29 सितंबर          द्वारहाट
30 सितंबर          सोमेश्वर
1  अक्टूबर          अल्मोड़ा
2  अक्टूबर          कपकोट
3  अक्टूबर          बागेश्वर



यह भी पढ़ें:


UP Politics: शिवपाल यादव ने 'अब्बा जान' और 'चाचा जान' पर दिया बड़ा बयान, बोले- बदले की भावना से हो रहा है काम 


Crime News: शराबियों की खौफनाक करतूत, महज 5 रुपये के लिए बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल डालकर आग लगाई