Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने बड़ा दावा किया है. रावत ने कहा कि दरवाज़ा समय पर खोलना पड़ता है. अगर हमें लगता है कि किसी को लाने से चुनाव में फायदा है, तो उस पर विचार करेंगे. आज भाजपा के अंदर एक भगदड़ की स्थिति है. भाजपा के ऐसे कई लोग हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं.


इससे पहले हरीश रावत ने कहा था कि ''बीजेपी दल-बदल का खेल करेगी तो हम उसका जवाब देंगे, अब की बार हम भी चूकेंगे नहीं.'' साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से 10 विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस बार भी अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले, उत्तरकाशी की पुरोली सीट से कांग्रेस विधायक रहे राजकुमार, कांग्रेस के समर्थन से जीते धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और भीमताल के निर्दलीय विधायक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. लेकिन कद्दावर नेता यशपाल आर्य और उनके नैनीताल से विधायक पुत्र संजीव को पार्टी में शामिल करवाकर कांग्रेस ने सत्ता विरोधी लहर को थामने की कोशिश में लगी बीजेपी को जबरदस्त झटका दिया.


शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस


रावत ने कहा था कि ''2017 के चुनाव में लोगों ने बीजेपी को कांग्रेस का केवल एक विकल्प माना लेकिन इस बार जनता कांग्रेस को बीजेपी का आवश्यक विकल्प मान रही है.'' इस बार के मुख्य चुनावी मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा था कि 'बीजेपी हटाओ', 'डबल इंजन फेल', 'किसानों को कुचला, दबाया', 'लोकतंत्र खतरे में' और 'अर्थव्यवस्था को चौपट किया' जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे.


यह भी पढ़ें-


Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश