Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि सत्ता में आने के दो-तीन साल के भीतर ही पार्टी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी. कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि हम गैरसैंण (Gairsain) में स्थायी राजधानी के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं जुटाएंगे और सत्ता में आने के दो-तीन साल के अंदर राजधानी वहां स्थानांतरित कर देंगे.
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि बीजेपी ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है और उसके लिए आगे भी जो जरूरी होगा वह किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ''गैरसैंण के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे. गैरसैंण हम सब की भावनाओं का केंद्रबिंदु है, उसको लेकर उन्हें (कांग्रेस को) चिंतित होने की जरूरत नहीं है. गैरसैंण को हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो उसे लेकर आगे भी कुछ करते रहेंगे.''
उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं
पृथक राज्य के लिए आंदोलन करने वालों के लिए भावनात्मक मुद्दा रहे चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले होना क्या कांग्रेस की रणनीति है?