Haridwar News: वैसे तो लगभग हर चुनाव में शराब का जमकर इस्तेमाल होता है. वोटरों को लुभाने के लिए चुनाव के दौरान खूब शराब बांटी जाती है लेकिन उत्तराखंड के चुनावों में इस बार शराब का खूब बोलबाला रहा. लेकिन हरिद्वार जिले में इस बार सबसे ज्यादा शराब पकड़ी गई है. आबकारी विभाग ने चुनावों के दौरान यहां भारी मात्रा में शराब पकड़ी जो चुनाव में घर-घर पहुंचाई जानी थी. आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया कि चुनाव के दिनों में इस एक जिले में ही आबकारी टीम ने 161 केस दर्ज किए हैं.


आबकारी टीम ने 161 केस दर्ज किए


आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया आचार संहिता के दौरान हरिद्वार जिले में एक जनपदीय परिवर्तन की टीम थी और एक आबकारी की टीम थी. जिसने चुनाव के दौरान जगह-जगह छापेमारी में 161 केस दर्ज किए हैं. इस दौरान आबकारी टीम ने करीब 62 सौ लीटर शराब पकड़ी है. जिसका कुल मूल्य 20 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि इसमें जो भी अभियोग दर्ज किए गए हैं वो सभी गिरफ्तारी वाले हैं. हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा छापेमारी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में की गई है. हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र सेंसेटिव जोन में आता है. चुनाव आयोग ने भी इस क्षेत्र को सेंसेटिव जोन घोषित किया था इसलिए सबसे ज्यादा छापेमारी इसी क्षेत्र में की गई और सबसे ज्यादा शराब भी यहीं से बरामद हुई है.


संजय रावत के मुताबिक आबकारी विभाग ने करीब 900 जगह छापेमारी की थी. जिसमें 161 अभियोग दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मंडल परिवर्तन की टीम ने आश्रम व नेताओं के घर छापेमारी कर भी शराब पकड़ी थी. इस मामले में उच्च अधिकारी द्वारा जांच चल रही हैं. अभी प्रथम दृष्टया केस दर्ज किया गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ये शराब कहां से आई थी और किसकी थी. ग्रामीण क्षेत्र में जो कच्ची भट्टियां थी जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी उन्हें नष्ट कर दिया गया है.


ये भी पढे़ं-


UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, गरीबी में जिंदगी गुजारकर आया हूं


शाहजहां के उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार मुफ्त, असल कब्र तक जाने की इजाजत होगी