देहरादून: उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. जहां एक ओर उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की लगातार बैठकों का दौर जारी है तो वहीं कांग्रेस भी लगातार बैठकों के जरिये अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा कर जोश बढ़ाने का कार्य कर रही है.
वहीं हल्द्वानी के कांग्रेस भवन, स्वराज आश्रम में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस के नैनीताल जिला प्रभारी और धारचूला विधायक, हरीश धामी, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, रणजीत रावत सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता से संवाद किया गया. बैठक के दौरान कांग्रेस के नैनीताल जिला प्रभारी, हरीश धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. इसलिए अब प्रदेश की जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
हरक सिंह रावत की बीजेपी में कोई सम्मान नहीं- कांग्रेस
वहीं बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री, त्रिवेंद्र सिंह रावत और केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच चल रही जुबानी जंग पर धामे से चुटकी लेते हुए कहा कि हरक सिंह रावत जब कांग्रेस में थे तो वो पहले पंक्ति कर नेता थे, लेकिन बीजेपी में जाने के बाद से वो केवल ढेंचा-ढेंचा कर रहे हैं उनका बीजेपी में कोई सम्मान नहीं रहा है.
प्रदेश की जनता इस बार कांग्रेस की वापसी चाहती है- रणजीत रावत
वहीं बैठक में पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, रणजीत रावत ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रिय है. कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी इकाइयां संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने का कार्य कर रही है. रणजीत रावत का कहना है कि कांग्रेस के द्वारा प्रदेशभर में की जा रही परिवर्तन यात्रा में जनता का मिल रहा आपार जनसमर्थन देख कर साफ पता चल रहा है की प्रदेश की जनता इस बार कांग्रेस की वापसी चाहती है.
यह भी पढ़ें.