Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों नें टिकटों को लेकर मंथन तेज कर दिया है. सभी पार्टियां अपने स्तर से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं. कांग्रेस ने इस बार बीजेपी से पहले दावेदारों के आवेदन की स्कूटनी का काम शुरू कर दिया है. दिल्ली में बैठकर इसपर मंथन हो रहा है लेकिन धड़कन उत्तराखंड में बैठे दावेदारी कर चुके नेताओं की बढ़ रही है.
70 सीटों के लिए 500 से ज्यादा दावेदार
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. एक पार्टी से 70 नेताओं को ही विधानसभा में टिकट दिया जाना है, लेकिन कांग्रेस की बात की जाए तो 70 सीटों के लिए 500 से ज्यादा दावेदारों ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी ठोंक दी है. सिटिंग विधायको को छोड़ दें तो एक एक सीट पर सात से आठ दावेदार हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं की टेंशन बढ़ रही है कि किस तरह सभी नेताओं में समन्वय बनाकर दावेदार का चयन किया जाए. हाल ही में स्क्रीन कमेटी ने उत्तराखंड के सभी विधानसभा दावेदारों से एक-एक कर बात की थी जिसके बाद पैनल तैयार कर केंद्रीय हाईकमान को भेज दिया गया है. अब दिल्ली में सभी दावेदारों के आवेदनों की स्कूटनी का काम जारी है लेकिन टेंशन उत्तराखंड में उन नेताओं की बढ़ रही है जो यहां से दावेदारी कर चुके हैं.
नैनिताल सीट से किसे मिलेगा टिकट
कांग्रेस महिला विभाग की अध्यक्ष सरिता आर्य ने नैनीताल सीट से दावेदारी की है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए संजीव आर्य प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और उन्हीं को टिकट मिलना भी लगभग तय है. ऐसे में सरिता आर्य के सामने यह टेंशन हो गई है कि वह कहां से चुनाव लड़े और पार्टी उन्हें टिकट देगी भी या नहीं. इसलिए उन्होंने संगठन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि पार्टी की तमाम महिला कार्यकर्ता उनसे सवाल पूछ रही हैं कि जब अध्यक्षा का ही टिकट फाइनल नहीं है तो वह अन्य महिलाओं को कैसे टिकट दिलाएंगी.
35 सीटों पर नाम तय
कांग्रेस में तकरीबन 35 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय माने जा रहे हैं और ये वो नेता हैं जो 2017 में बहुत कम अंतर से चुनाव हारे थे. पार्टी उन्हीं पर भरोसा जता सकती है ऐसे में इनके सामने दावेदारी कर रहे तमाम नेता इस बार भी टिकट की लाइन से बाहर माने जा रहे हैं. ये नेता पार्टी के लिए सिरदर्द न बन जाएं इसलिए हर एक सीट पर कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.
ये भी पढ़ें:
PM Modi in Uttarakhand: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा