Uttarakhand Election 2022: विधायकी का टिकट चाहते हैं तो जान लें ये खबर, यहां वोटिंग से पहले भी हो रही है एक वोटिंग
काशीपुर में एक और मतदान सम्पन्न हुआ यह मतदान था काशीपुर के भाजपाइयों का जिन्हें मतदान के जरिये यह तय करना है कि काशीपुर विधानसभा सीट से वे किसे अपना प्रत्याशी देखना चाहते हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: आचार संहिता लग चुकी है , सभी दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए है. उत्तररखण्ड में आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है. 14 फरवरी के होने वाले मतदान से पहले आज काशीपुर में एक और मतदान सम्पन्न हुआ यह मतदान था काशीपुर के भाजपाइयों का जिन्हें मतदान के जरिये यह तय करना है कि काशीपुर विधानसभा सीट से वे किसे अपना प्रत्याशी देखना चाहते हैं.
मतपत्र के जरिए बताना होगा पसंद का दावेदार
दरअसल बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं पर पर्यवेक्षक भेजे जा रहे हैं. ये पर्यवेक्षक विधानसभावार चयनित बीजेपी पदाधिकारियों से मतदान के रूप में उनकी राय एक बैलेट बॉक्स के अंदर ले रहे है. उनको दिए जा रहे मतपत्र में उन्हें दावेदारों में से वरीयता के अनुसार अपनी पसंद को क्रमश एक दो और तीन के जरिये बताना है.
किसका नाम भेजा जाएगा
आज काशीपुर में बीजेपी पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा और पिछड़ी जाति आयोग की अध्यक्ष कल्पना सैनी के निर्देशन में करीब सौ बीजेपी पदाधिकारियों ने मतदान कर अपनी रायशुमारी बैलेट बॉक्स में मत के जरिये दी. पर्यवेक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि यहां मतदान के बाद बंद बैलेट बॉक्स को प्रदेश नेतृत्व को सौपा जाएगा. जिस दावेदार के पक्ष में सबसे अधिक मतदान होगा उन्हीं के नाम पैनल के जरिये भेजे जाएंगे.
पूरे प्रदेश में ऐसे ही होगा उम्मीदवारों का चयन
उधर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र सिंह के अनुसार पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में विधानसभावार जिम्मेदारी सौपी गई है. मतदान के रूप में रायशुमारी लेकर पर्यवक्षक एक पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौप देंगे.
आज बीजेपी की मतदान प्रक्रिया के दौरान काशीपुर के एक स्कूल में बीजेपी विधायक, मेयर समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. आचार सहिता के बावजूद इस दौरान जहां भाजपाई एक ही जगह खड़े दिखाई दिए तो वहीं प्रशासन को भी कार्यक्रम की भनक नहीं लग पाई.
ये भी पढ़ें:
UP Weather and Pollution Report: यूपी में ठंड, कोहरा और बादल का प्रकोप, जहरीली हवा हुई बहुत साफ