Uttarakhand News: नए वित्त वर्ष पर उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका!, आज से बढ़ गए हैं इन चीजों के दाम
Uttarakhand Electricity Rate: घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली पर प्रति यूनिट 10 से 25 पैसे ज्यादा देने होंगे. कॉमर्शियल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 57 पैसा ज्यादा देना होगा.
![Uttarakhand News: नए वित्त वर्ष पर उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका!, आज से बढ़ गए हैं इन चीजों के दाम Uttarakhand electricity became costlier In new financial year new rates effect of inflation alcohol cheaper Uttarakhand News: नए वित्त वर्ष पर उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका!, आज से बढ़ गए हैं इन चीजों के दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/fdfde884a2d57da94d3b937bc43aa8871680331156652486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: नए वित्तीय वर्ष (New Financial Year) पर उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका लगा है. आज यानी एक अप्रैल से लागू हुए नियमों में कई चीजों की दरों में बदलाव किया गया है. प्रदेश में बिजली, पानी और दवा महंगी हो गई है. वहीं कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स पर 5 रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. वहीं बात अगर दवाईयों की करें तो पैरासिटामॉल, एंटीबायोटिक और दिल की समस्याओं की दवाई महंगी हो जाएंगी. राज्य में पानी के दाम पर 9 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. आज से बिजली की दरों में 9.64% की बढ़ोतरी हो जाएगी. बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी.
किसके लिए कितनी महंगी हुई बिजली
उत्तराखंड बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष ने बिजली की नई दरें जारी कर दी हैं. वहीं रेलवे के काम में इस्तेमाल होने वाली बिजली की दरें ज्यादा बढ़ाई गई हैं. रेलवे खर्च की बिजली में 9.68 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली पर प्रति यूनिट 10 से 25 पैसे ज्यादा देने होंगे. कॉमर्शियल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 57 पैसे ज्यादा देने होंगे, जबकि उद्योगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिजली के लिए 1 रुपये 34 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा. ट्यूबवेल के लिए दरों में 7.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
नहीं बढ़ाया गया फिक्स चार्ज
बता दें कि इसके पहले राज्य में 2022 में बिजली के दाम बढ़ाए गए थे. तब 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं फिक्स चार्ज को नहीं बढ़ाया गया है. बिजली के दाम बढ़ने से आम जनता को परेशानी होगी, क्योंकि लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे थे. वहीं शराबियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि आज से प्रदेश में शराब सस्ती हो जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)