Uttarakhand Electricity Price: उत्तराखंड सरकार ने की बिजली की कीमतों में कटौती, आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर, जानें यहां
Dehradun News: उत्तराखंड में अगले महीने बिजली का बिल सस्ता होने वाला है. यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) दरें घोषित कर दी हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते बिजली के दामों से अब कुछ राहत मिलने वाली है, पिछले दिनो जिस तरह से बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी उससे आम लोगो को खासी परेशानी हुई थी. राज्य में बिजली के दाम घटने वाले है ये खबर आप के लिए सुकून भरी हो सकती है. प्रदेश में बिजली के दामों में कुछ कमी की जा सकती है इसको लेकर विद्युत विभाग तैयारी में है.
उत्तराखंड में अगले महीने बिजली का बिल सस्ता होने वाला है. यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) दरें घोषित कर दी हैं. इसके तहत बिजली बिल में 15 पैसे लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है जिससे आप का महीने का बिल काम हो जाएगा. बता दें कि सितंबर के बिल में प्रति यूनिट यह छूट मिलेगी. यूपीसीएल हर महीने बिजली की आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है.
सितंबर में घटकर आएगा बिल
बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल पर पड़ता है. अगर निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिजली खरीदी जाती है तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है. अब अगले महीने आने वाला बिजली का बिल काम हो जाएगा. यानी आपका अगले महीने आने वाला बिजली का बिल सस्ता होने वाला है. प्रदेश में लगातार बढ़ रही बिजली की कीमतों के बीच लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. बिजली की बढ़ी कीमतों के चलते मांग में भी कमी देखी गई है.
इस फॉर्मेट के हिसाब से समझिए की किस का बिल कैसे आएगा
उपभोक्ता श्रेणी | प्रति यूनिट छूट | उपभोक्ता श्रेणी | प्रति यूनिट छूट |
घरेलू | 15 से 41 पैसे तक | अघरेलू | 60 पैसे तक |
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी | 56 पैसे तक | प्राइवेट ट्यूबवेल | 18 पैसे तक |
कृषि गतिविधियां | 26 पैसे तक | एलटी इंडस्ट्री | 56 पैसे तक |
एचटी इंडस्ट्री | 56 पैसे तक | मिक्स लोड | 52 पैसे तक |
रेलवे ट्रैक्शन | 52 पैसे तक | ईवी चार्जिंग स्टेशन | 50 पैसे तक |
बता दें उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने गैर आवंटित कोटे से मिल रही 100 मेगावाट बिजली की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पहले यह बिजली 31 जुलाई तक मिली थी. सीएम धामी ने इसे आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 30 सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती रहेगी. इससे राज्य को और आपको काफी फायदा होगा. बिजली के बिल में कुछ कटौती होने से जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने की अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई