Uttarakhand News: वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं. ताजा मामला रामनगर हल्द्वानी मार्ग का है. कालाढूंगी के पास विशालकाय हाथी के अचानक बीच सड़क पर आने से अफरा-तफरी मच गई. हाथी को सड़क पर देखकर दोनों ओर ट्रैफिक रुक गया. गाड़ी में सवार लोग हाथी के गुजरने का इंतजार करने लगे. इस दौरान राहगीरों ने हाथी को मोबाइल में कैद कर लिया. आपको बता दें कि बरसात में जानवरों का इंसानी बस्ती की तरफ रुख करने का नया मामला नहीं है.


बीच सड़क पर अचानक आया विशालकाय हाथी


सड़क पर हाथी वाहनों का जायजा लेने आया था. उसके पीछे हाथियों का झुंड भी था. साथियों को सड़क पार कराने के लिए हाथी ने दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया. सड़क से झुंड को गुजरते देखकर मौके पर लोग दिल थाम के खड़े रहे. इससे पहले भी मार्ग पर हाथियों का झुंड गुजरते देखा गया है. हाथी को सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखकर गाड़ियों पर ब्रेक लगा दिया. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन में रामनगर डिवीजन है.


राहगीरों ने मोबाइल के कैमरे में कैद किया नजारा


रामनगर डिवीजन में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. छोटे जानवर जैसे लेपर्ड, हिरन, खरगोश, बंदर इत्यादि बाहर से आने वाले पर्यटकों की गाड़ी का शिकार बन चुके हैं. वन विभाग ने जानवरों को बचाने के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हैं. लेकिन लोगों की लापरवाही से जानवर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. हाथी को सड़क पर देखकर लोगों ने वाहन खड़े कर लिए. सुकून के साथ हाथी ने सड़क पार करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. सड़क से हाथी गुजरकर जंगल की ओर चला गया. घटना को स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. 


Uttarakhand Politics: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में 4 बड़े फैसले, 2024 के चुनाव को लेकर तैयार की बड़ी रणनीति