Haridwar Encroachment Removal Drive: यात्रा सीजन शुरू होने से पहले हरिद्वार (Haridwar) में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Drive) चलाया है. इस दौरान पूरे हरिद्वार क्षेत्र में जहां पर भी बाहरी और स्थानीय लोगों के जरिए अतिक्रमण (अतिक्रमण) किया गया है उसको प्रशासन की तरफ से हटाया गया है. जो लोग अपना सामान नहीं हटा रहे हैं, उनका सामान नगर निगम की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर जब्त कर रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (Vinay Shankar Pandey) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उनका सामान तुरंत जब्त किया जाए. वहीं, हरिद्वार एसडीएम के जरिए मुनादी कर लोगों को वार्निंग भी दी जा रही है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है वो जल्द अपना सामान हटा ले नहीं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


दोबारा ना हो अतिक्रमण 
हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि, ''अगले महीने से चार धाम की यात्रा प्रारंभ हो रही है और हरिद्वार को चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहा जाता है. जो भी तीर्थयात्री देश विदेश से आते हैं वो हरिद्वार में आकर हर की पैड़ी पर मां गंगा का स्नान करके अपनी यात्रा की ओर प्रस्थान करते हैं. हरिद्वार के रोडिबेलवाला और हर की पैड़ी क्षेत्र में बाहर से काफी लोग यहां पर आ गए थे इसलिए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर निगम डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की एक संयुक्त टीम बनाकर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उन्हें यहां से हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस को ये रिस्पांसिबिलिटी दी गई है की एक बार अतिक्रमण हटने के बाद दोबारा अतिक्रमण ना हो.''




पूरे शहर में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान 
जिलाधिकारी ने कहा कि, ''मैं स्पष्ट कर दूं आने वाले समय में शहर के अंदर भी चिन्हित करण का काम चल रहा है और पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाएगा ताकि शहर साफ-सुथरा स्वच्छ लगे और लोगों को आने-जाने में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. हरिद्वार शहर में पार्किंग एक बहुत बड़ा मुद्दा है इसलिए पार्किंग को लेकर हमारे आवास विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं मल्टी स्टोरी पार्किंग बनवानी है. हरिद्वार में 8 स्थान चिन्हित किए हैं जिसमें 4 स्थान हरिद्वार के हैं. मुख्य सचिव की तरफ से साप्ताहिक रूप से इसकी समीक्षा भी की जा रही है अधिकांश डीपीआर बन भी गई है आने वाले समय में काफी बड़ी पार्किंग मल्टी स्टोरी बनाई जाएगी.''


ये भी पढ़ें: 


Ayodhya: अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दो मस्जिदों के गेट पर फेंके गये आपत्तिजनक शब्द लिखे कागज


Ballia Paper Leak News: बलिया पेपर लीक मामले में कॉलेज के मैनेजर समेत 3 पर लगी रासुका, पुलिस ने बताई ये बात