Udham Singh Nagar Encroachment Removal Drive in Khatima: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) की खटीमा (Khatima) तहसील में प्रशासन ने दबे हुए तालाबों को फिर से खोले जाने के संबंध में कार्रवाई शुरू की है. हाईकोर्ट (High Court) के आदेश पर प्रदेश में तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए तालाबों पर से अवैध कब्जे (Illegal Possession) हटाए जाने शुरू हो गए हैं. खटीमा तहसील के मुड़ेली गांव में शुक्रवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने बंद पड़े तालाब को रिओपन किया साथ ही अवैध कब्जे को भी हटाया.


प्रशासन की तरफ से जारी है कार्रवाई
बता दें कि, खटीमा तहसील के अंतर्गत पूर्व में बंद किए गए तालाब और अवैध कब्जा किए गए तालाबों पर प्रशासन का पीला पंजा चलने लगा है. प्रशासन की तरफ से सभी बंद पड़े तालाबों को दोबारा से खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं. इसी क्रम में प्रशासन की तरफ से खटीमा के मुड़ेली ग्राम सभा में एक बीघा से अधिक भूमि पर स्थित तालाब जो काफी लंबे समय से बंद था, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों का कब्जा था उसको प्रशासन द्वारा खुलवाया गया है. दोबारा से तालाब रिओपन करने की कार्रवाई जेसीबी चलाकर की गई.


हटाया जा रहा है अवैध कब्जा 
वहीं, इस पर जानकारी देते हुए खटीमा तहसीलदार युसफ अली ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार बंद पड़े तालाबों को खोला जा रहा है और जिनके अवैध कब्जे हैं उनके कब्जे हटाए जा रहे हैं. जिसके तहत मुड़ेली गांव में बंद पड़े तलाब को खोला गया है, साथ ही इस पर किए गए अवैध कब्जे को भी हटाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 


Uttarakhand News: सात दिनों में 47 हजार लोगों का हुआ वेरिफिकेशन, 2087 संदिग्धों का किया गया चालान


Gorakhpur News: पुलिस ने 90 मिनट में खोजा निकाला NRI राजकुमार का लैपटाप बैग, रुक जाती 50 हजार कर्मियों की सैलरी