Mussoorie News: पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर पर्यटन नगरी मसूरी (Mussoorie) में अतिक्रमणकारियों (Encroachment) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन के चिन्हीकरण के बाद एसडीएम (SDM) के नेतृत्व में मसूरी टिहरी बस स्टैंड (Tehri Bus Stand) से जीरो प्वाइंट तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन ने कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लिया गया और कई दुकानों को सीज भी किया गया.
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों का विरोध भी देखने को मिला. अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. मसूरी के मासोनिक निक लॉज बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे को बलपूर्वक हटाया गया. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर पालिका द्वारा कुछ लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पूरे मसूरी में हो रखा है. ऐसे में कुछ लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
एसडीएम की अतिक्रमणकारियों को चेतावनी
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि मसूरी में अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग, राजस्व राष्ट्रीय राजमार्ग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है. पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. परंतु कई लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद पुलिस फोर्स और नगर पालिका की टीम के साथ स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण को हटाया गया. उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण दोबारा किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत