Rahul Gandhi in News: मानहानि मामले (Defamation Case) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अपील पर अब 13 अप्रैल को सुनवाई होनी है. उन्हें इस मामले में हालांकि जमानत मिल गई है. उन्हें जमानत मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि 13 अप्रैल को यह प्रकरण समाप्त हो जाएगा और राहुल गांधी को न्याय मिलेगा. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरीश रावत ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि यही हमको न्याय मिल जाएगा. 13 तारीख को इस सारे प्रकरण का पटाक्षेप हो जाएगा. हम न्याय के दरवाजे हैं. हमें पूरा भरोसा है न्यायपालिका है.' राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सूरत पहुंचे थे और निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सत्र न्यायलय में याचिका दाखिल की. इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता भी कोर्ट में मौजूद थे जिनमें कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे. राहुल गांधी ने जमानत मिलने के बाद ट्वीट किया, 'ये 'मित्रकाल' के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा.'



मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुनाई गई है सजा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई. नियमों के तहत उनसे दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली करने कहा गया है जिसमें वह तब से रह रहे हैं जब वह पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस ने इसके खिलाफ 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' अभियान छेड़ा है. इस अभियान को उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ड्रामा करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा के पास इतनी जमीन है कि उन्हें किसी भी राज्य में घर दे सकते हैं फिर कांग्रेस को इस तरह नौटंकी करने की क्या जरूरत है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव का यह दांव मायावती के लिए है झटका? सपा इस वोट बैंक में लगा रही है सेंध