Uttarakhand Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव से सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गए हैं और अब चुनाव को लेकर एबीपी-सीवोटर का एग्जिट पोल सामने आया है, जिसमें उत्तराखंड को लेकर चौंकाने वालें आंकड़े सामने आए हैं. उत्तराखंड में इस बार पिछली दो बार से लगातार बीजेपी पांचों सीटों पर जीतती आ रही है. इस बार पार्टी हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं. ऐसे में एग्जिट पोल के जो नंबर सामने आए हैं उससे प्रदेश की स्थिति काफी हद तक साफ होती दिख रही है. 


उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं. इन सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन की सीधी टक्कर थी. उत्तराखंड को लेकर एबीपी सीवोटर का जो एग्जिट पोल सामने आया है उसमें चौंकाने वाला खुलासा किया हुआ. प्रदेश में बीजेपी को एक बार फिर से भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिलते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि गठबंधन भी एक दो जगहों पर टक्कर देता दिख रहा है.


वहीं सीटों की बात करें तो इस बार उत्तराखंड में बीजेपी 4-5 सीटें जीत सकती है. वहीं विपक्षी खेमे यानी इंडिया गठबंधन के खाते में 0-1 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल का अनुमान अगर ठीक साबित होता है तो बीजेपी प्रदेश में हैट्रिक भी लगा सकती है. हालांकि एक सीट पर करीब की टक्कर है. 


आपको बता दें कि उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी की माला राज्यालक्ष्मी और कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला के बीच टक्कर है. इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टमटा और कांग्रेस के प्रदीप टमटा, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी और हरिद्वार सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस ने विरेंद्र सिंह रावत मैदान में हैं. 


(डिसक्लेमर: लोकसभा चुनाव पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने 19 अप्रैल से 1 जून के बीच एग्जिट पोल किया. 431182 लोगों से बातचीत की गई है. 543 लोकसभा और 4129 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया. स्टेट लेवल पर मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन और रीजनल लेवल पर मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस पांच है.)


सलमान खान पर हमले की साजिश रचने वाले शूटरों का यूपी से कनेक्शन, पूछताछ में बड़ा खुलासा