Uttarakhand Exit Poll Result 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में गठबंधन के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस (Congress) की राज्य इकाई इससे इनकार कर रही है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा. उन्होंने दावा किया पार्टी राज्य में आसानी से सरकार बना लेगी.


उत्तराखंड कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा "एग्जिट पोल एक्जिट पोल है. हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं, और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है और बदलाव किया है...निर्णय कांग्रेस के पक्ष में होगा."


वहीं उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने कहा कि हमें 43-45 सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे. नतीजे आने के बाद पार्टी नेताओं और आलाकमान से चर्चा की जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा.


क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?
बता दें ABP C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 41 फीसदी , कांग्रेस  को 39 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकता है. 


उत्तराखंड में सीटों की बात करें तो  बीजेपी को 26-32, कांग्रेस  को 32-38, आप को 0-2 और अन्य के हिस्से में 3-7 सीटें आ सकती हैं. साल 2017 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 56 कांग्रेस को 11 और 3 सीटें अन्य के खाते में आईं थीं.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Exit Poll : क्या टूटेगा 5 साल बाद सरकार बदलने का मिथक? जानें एग्जिट पोल के आंकड़े


Uttarakhand Exit Poll: देवभूमि में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? जानिए- अलग अलग चैनलों के Exit Poll के आंकड़े