Uttarakhand Poll Result 2022 Live: उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान कराया गया था. उत्तराखंड की विधानसभा में 70 सीटों पर 65.10 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, अब 10 मार्च को परिणाम सामने आ जाएगा. उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. वहीं, कांग्रेस के हिस्से में केवल 11 सीटें ही आई थीं. इस बार उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के ही बीच है. कहीं-कहीं आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है.
चुनाव के बाद से ही बीजेपी हो या कांग्रेस की दोनों तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. जहां बीजेपी एक तरफ प्रचंड जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. कांग्रेस इन चुनाव में 44-48 सीटें जीतने की बात कर रही है. बहरहाल अब ज्यादा वक्त नहीं रहा है. 10 मार्च के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस दिन सबको पता चल जाएगा कि कौन अपने दावे पर कितना खरा उतरता है.
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को मिली थीं 56 सीटें
बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. इसके अलावा अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. उत्तराखंड में जनता के मूड के हिसाब से कांग्रेस और बीजेपी में ही कड़ी टक्कर नजर आ रही है. बहरहाल जो भी हो 10 मार्च को नतीजे घोषित होने के बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पहाड़ी राज्य की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन गंगा' पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तारीफ तब करता जब...