देहरादून: उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आज के दौर में रिश्ते किस तरह से तार-तार हो रहे है. बाप-बेटी के रिश्ते को दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता माना जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की चमोली जिले में एक बाप ने अपनी 14 साल की बेटी को महज 6 हजार में बेच दिया.


ऐसे हुआ खुलासा
मामला उत्तराखंड के चमोली जिले का है. कक्षा 8 में पढ़ने वाली मासूम को उसके पिता ने 32 साल के दरिंदे को 6 हजार रुपये में बेच दिया. मामला तब सामने आया जब मासूम के शिक्षक को ये बात पता लगी और उन्होंने एक वीडियो बनाकर इस बात का खुलासा किया.


पूरा मामला
बता दें कि, 14 साल की बालिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर में कक्षा 8 की छात्रा है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद जब स्कूल खुला तो छात्रा स्कूल नहीं आई. शिक्षक उपेंद्र सती ने जब खोजबीन की तो पता चला की उसके पिता ने कुछ पैसों के लालच में उसकी शादी 32 साल के एक युवक के साथ कर दी है, जो उसकी पिटाई भी करता है. शिक्षक ने पता किया तो नाबालिग अपने मायके में मिली. जानकारी ये भी है की जब शिक्षक सती ने उसे स्कूल आने और उसकी पढ़ाई आगे जारी रखने का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली तो डरी-सहमी बालिका बड़ी मुश्किल से तैयार भी हुई. शिक्षक ने ये आशंका व्यक्त की है की इस तरह का एक रैकेट उत्तराखंड में सक्रीय है जो भोले-भाले लोगों को चंद पैसों का लालच देकर उनकी लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं.


सक्रिय है रैकेट
शिक्षक ने प्रशासन ने दरिंदों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. शिक्षक ने ये भी कहा है कि वो बच्ची के आगे की पढ़ाई और उसका पूरा खर्चा स्वयं उठाने के लिए तैयार हैं. शिक्षक ने कहा कि पहाड़ों में इस तरह का एक रैकेट सक्रिय है जो भोले-भाले लोगों को चंद पैसों और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनकी बेटियों को अपने साथ ले जाते हैं. पुलिस ने भी मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.


उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं Human Trafficking के मामले
Human Trafficking पर लम्बे समय से काम कर रहे एक एनजीओ के चेयरमेन यानेंद्र कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया की 10 हिमालयी राज्यों में सबसे अधिक Human Trafficking के मामले उत्तराखंड से सामने आते हैं. कई मामले तो दर्ज तक नहीं हो पाते हैं. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया की समय-समय पर इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं जिसको लेकर सरकार, बाल आयोग और महिला आयोग को भी लिखा गया है.


ये भी पढ़ें:



फटा कुर्ता दिखाते हुए बीजेपी विधायक सड़क पर लेटे, एसपी पर लगाया पिटाई का आरोप- देखें VIDEO