Uttarakhand News: उत्तराखंड मित्र पुलिस के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में आवास विकास रुद्रपुर से पुलिस मुख्यालय रुद्रपुर तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस मुख्यालय के बाहर बेरिकेट पर जबरदस्ती चढ़कर मुख्यालय के अंदर जाने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को गेट पर ही रोक दिया. जहां पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुईं, बाद में पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में सिडकुल चौकी ले गई.


उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली के कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए तमाम कांग्रेसी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी भी समर्थन करने पहुंचे थे.



क्या बोले कांग्रेस नेता
इसके उपरांत कांग्रेसी नेताओं ने रुद्रपुर के आवास विकास से जुलूस निकालते हुए पुलिस मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. कांग्रेसी नेताओं ने बेरिकेट पर जबरदस्ती चढ़कर मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुईं. दोनों ही पक्षों के बीच कई घंटे चली बातचीत और नोंकझोंक के बाद पुलिस सभी कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लेकर पंतनगर थाने की सिडकुल चौकी ले गई और वहां से सभी को छोड़ दिया.


यूपी बोर्ड की परीक्षा का आठवां दिन, आज 10वीं और 12वीं के इन विषयों का होगा एग्जाम


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का अपराधियों के साथ गठबंधन हो चुका है. इसीलिए पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है. राज्य सरकार ने प्रदेश में भू कानून लागू का किया लेकिन इस कानून से उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ दिया गया, यहां कोई भी व्यक्ति 12.5 एकड़ भूमि खरीद सकता है इसके लिए सरकार उस व्यक्ति से कुछ नहीं पूछेंगी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरवर यार खान के साथ पुलिस ने जो व्यवहार किया हैं वो पूरी तरह से गलत हैं. पुलिस के खराब व्यवहार के खिलाफ आज हम सड़क पर उतरे हैं.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)