Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उत्तराखंड के पचास हजार के फरार कुख्यात ईनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. ये वही बदमाश हैं जिसने दो दिन पहले अपने साथी के साथ मिलकर पिकेट पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की पिटाई करके बुरी तरह अधमरा करके रायफल लूटकर मौके से फरार हो गए थे. हालांकि पुलिस ने दोनों कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई रायफल, कारतूस और मैगजीन बरामद कर दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.


बदमाश पुलिस से भिड़ गए
बता दें कि बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके के भूतपूरी चौराहे पर 28 दिसंबर की रात एक बजे के आसपास शूगर मिल की सड़क पर मैली गिर गई थी जिसे लेकर तिराहे पर पुलिस पिकेट की डयूटी लगी थी कि कोई भी वाहन सड़क से न होकर किसी दूसरे रास्ते से जाए. इसी बीच मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात बदमाश पुलिस पिकेट वालों से मैली वाले रास्ते पर जाने की जिद करने लगे. पुलिस के मना करने पर दोनों अज्ञात बदमाश पिकेट पुलिस और होमगार्ड भीम सिंह से भिड़ गए.


पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई
दोनों बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हांथ से राइफल छीनकर जमकर पिटाई कर दी. इससे दोनों लहूलुहान हो गए. इतना ही नहीं दोनों बदमाश पुलिस वाले कि राइफल भी लूट कर ले गए. इसी बीच  जेसीबी ड्राइवर ने पुलिस को पीट रहे बदमाशों की अपने मोबाईल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


दरोगा और बदमाश को लगी गोली
एसपी बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया की क्लिपिंग के जरिए यह  मीडिया की सुर्खी बनी और पुलिस अज्ञात बदमाशों की छानबीन में जुट गई. आखिरकार पुलिस की मेहनत जल्द रंग लाई और  बदमाश पकड़े गए. बदमाश रहमान  और हैदर उत्तराखण्ड के काशीपुर इलाके के निकले. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान रहमान और कुख्यात 50 हजार के ईनामी बदमाश हैदर को मोटरसाइकिल से भागते दौरान पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान दरोगा के जैकेट में गोली लगी जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हैदर के पैर में गोली लगी है.


मामला दर्ज कर भेजा जा रहा जेल
पुलिस ने हैदर बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पकड़े गए बदमाश रहमान और हैदर के खिलाफ उत्तराखंड के अलग अलग थानों में लूट, चोरी, हत्या जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश रहमान के पास से लूटी गई रायफल बरामद की है जबकि रहमान के दूसरे साथी हैदर के पास से रायफल की मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:


साइबर अपराध का गढ़ हैं झारखंड के इलाके, पुलिस ने शेयर किए 2 साल के आंकड़े...आप भी देखें


Jharkhand: कूड़ा चुनकर जिंदगी बिताने वाली महिला की हकीकत ने खोल दी हेमंत सरकार की पोल, जानें- पूरा सच