देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर आज देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है। यहां से उनका पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ ले जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक पंत के पार्थिव शरीर को एसडीआरएफ मुख्यालय से हेलीकॉप्टर के जरिये पिथौरागढ़ स्थित उनके गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बतादें कि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे प्रकाश पंत का अमेरिका का टेक्सास में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई पहुंचेंगे पिथौरागढ़
प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल समेत कई दिग्गज पिथौरागढ़ पहुचेंगे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 12.30 बजे नैनीसैनी हवाई पट्टी पर पहुंचेंगी। 12.50 बजे वे दिवंगत पंत के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके अलावा प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।