जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ में जल्द ही उत्तराखंड का पहला वेद विद्यालय खुलने जा रहे है. चारधाम चार वेद की तर्ज पर पहला अभिनव वेद विद्यालय खोलने को लेकर टीम ने वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. संस्कृत शिक्षा के सचिव विनोद कुमार रतूड़ी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई है.


शासन के भेजी जाएगी रिपोर्ट
टीम की चेयरमैन अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा रवनीत सीमा के नेतृत्व में टीम ने जोशीमठ स्थित वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में वेद विषय को खोलने को लेकर भूमि और विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. निरिक्षण करने के बाद शासन को इसकी रिर्पोट भेज दी जाएगी, जिसके बाद शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद यहां वेद विषय का संचालन शुरु किया जाएगा.


बदरीनाथ धाम के पास होगा पहला वेद विद्यालय
टीम में शामिल निदेशक संस्कृत शिक्षा एसपी खाली ने बताया कि उत्तराखंड में पहले वेद विद्यालय के संचालन के लिए कॉलेज का निरीक्षण किया गया. प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय में भवनों और भूमि को दिखाया जिसमें 14 कमरे और भमि देने को कहा है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बदरीनाथ धाम के पास पहला चार वेद विद्यालय होगा.



यह भी पढ़ें:



UP: अखिलेश यादव ने मायावती को दिया बड़ा झटका, 8 विधायकों से मुलाकात कर बीएसपी में लगाई सेंध


वाराणसी: विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के काम में आई तेजी, परिक्रमा मार्ग का पहला द्वार लगभग तैयार, पढ़ें ये रिपोर्ट