Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड के पांच जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई है. जिसमें देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हुई है. देहरादून में देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात भी हो गए है. वहीं प्रशासन की ओर से कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अधिकारियों को फोन चालू रखने का निर्देश भी दिया गया है.
देहरादून में बारिश के कारण कई सड़कें जलभराव से प्रभावित हुई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबरें भी आ रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर रखी हुई है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस बारिश से किसानों को फसलों को नुकसान होने की संभावना है, लेकिन वहीं दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने से जल संकट की समस्या कम होने की उम्मीद है.
बारिश किसानों के लिए फायदेमंद
वहीं लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और आवश्यक कदम उठाए. साथ ही, यातायात प्रभावित होने के कारण लोगों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. इस बारिश से पर्यावरण को भी फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे जलस्तर बढ़ेगा और जल संकट की समस्या कम होगी. साथ ही, यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि इससे उनकी फसलों को पानी मिलेगा. हालांकि, इस बारिश से कुछ नुकसान भी हो सकता है, जैसे कि जलभराव, पेड़ गिरना और यातायात प्रभावित होना. लेकिन प्रशासन और लोगों के साथ मिलकर काम करने से इन नुकसानों को कम किया जा सकता है.
ये भी पढे़ं: लखनऊ मे अपना दल विधायक के घर से टोटियां चोरी, एफआईआर दर्ज