Mussoorie News: मसूरी के भट्टा गांव में एक दुकान में पांच जहरीले सांप मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, सांप दुकान के दीवार के अंदर घुसे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को दिया. वन विभाग की टीम को सूचना के बाद टीम बीट ऑफिसर दीवान सिंह नेगी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दुकान की दीवार के अंदर घुसे और पांच सांप को पकड़ा औऱ उसे जंगल में छोड़ दिया. सांप पकड़े जाने के बाद भट्टा गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.


दुकान के दीवार में मिला सांप
भट्टा गांव में के ये दुकानदार द्वारा काफी दिनों से दुकान की दीवार में कुछ हलचल देखी जा रही थी. जब उसने दीवार के अंदर सांप को देखा तो वह चौंक गया जिसके बाद उसने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारी दीवान सिंह नेगी ने बताया कि धामिन (रैट स्नेक) प्रजाति का सांप है और यह अक्सर पहाड़ी वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा पांच सांपों को पकड़ा गया है. जिसे जंगल में छोड दिया गया. उन्होने बताया कि धामिन (रैट स्नेक) एक सांप है जो मध्यम आकार से लेकर बहुत बड़े आकार के होते हैं. ये उत्तरी गोलार्ध में पाये जाते हैं. ये चूहा, चिड़िया आदि खाते हैं. यह सांप विषैले नहीं होते हैं.


उन्होंने बताया कि दूर से देखने पर यह सांप कोबरा से मिलता-जुलता दिखता है. उन्होंने बताया कि धामिन (रैट स्नेक) एक विषहीन सांप हैं जो लगभग पूरे भारत में पाया जाता है. यह घरों के आसपास झाड़ी-झुरमुटों या खेतों में पक्षियों और चूहें का शिकार करते आसानी से देखा और मिलने वाला सांप है. धामिन चूहों का शिकार कर उस पारितंत्र में चूहों, पक्षियों की संख्या को नियंत्रित करता है जिससे हमारे फसल सुरक्षित रहते हैं. यह सांप हमें चूहों के द्वारा फैलने वाले रोगों से भी सुरक्षा प्रदान करता है. इसीलिए इसे किसानों का मित्र भी कहा जाता है. वहीं आपको बता दें कि किंग कोबरा का पसंदीदा भोजन धीमन सांप है. यह खतरा महसूस होते ही बहुत तेज़ी से भागकार छुप जाते हैं. इसकी सामान्य लंबाई करीब दो-तीन मीटर के बीच होती है.


यह भी पढ़ें:


UP News: यूपी में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, बोले- लाउडस्पीकर के नियमों का हो पालन


UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दें