Uttarakhand Flood: बारिश ने थामी जिंदगी की रफ्तार, उधमसिंहनगर में फंसे 100 से ज्यादा लोग, SPP ने संभाला मोर्चा
Udham Singh Nagar News: 100 से अधिक लोगों ने घर लबालब होने के बाद छतों पर पहुंचकर जान बचाई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में बारिश के कहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. घरों में बारिश का पानी घुस गया है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. जगह-जगह खेत खलिहान बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. बारिश की मुसीबत सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं पर पड़ी है. निकासी नहीं होने की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है.
वहीं प्रभावितों तक मदद पहुंचाने की कवायद भी की जा रही है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से एनडीआरएफ सहित पुलिस की टीम रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है. उधमसिंहनगर के आईटीआई थाना क्षेत्र का हिम्मतपुर, हेमपुर, इस्माइल गांव में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है.
उधमसिंहनगर में बारिश के कारण जलभराव
100 से अधिक लोग अपने-अपने घरों में फंस गए. घर लबालब होने के बाद उन्होंने छतों पर पहुंचकर जान बचाई. लोगों के घरों में फंसे होने की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. रेस्कयू टीम ने शनिवार देर रात तक ऑपरेशन चलाया. 106 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया. लोगों के फंसे होने की सूचना पर उधमसिंहनगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन में एसएसपी ने भी हाथ बंटाया.
एसएसपी ने संभाली रेस्क्य ऑपरेशन की कमान
बच्चों को एसएसपी ने खुद से गोद में लेकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. एसएसपी के बच्चों की रेस्क्यू की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग पुलिस कप्तान के साहसिक कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी लोगों से बरसात देखते हुए अलर्ट रहने को कहा है. स्थानीय लोगों से भी एक दूसरे की मदद के काम आने की अपील की है.