Uttarakhand Flood Update: उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन से कई सड़कों पर यातायात अवरूद्ध है. चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र की नीति घाटी में गिर्थी गंगा नदी में मलबे के साथ अत्यधिक पानी आने के कारण जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग पर एक पुल का अबेटमेंट क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. इसके कारण श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, इसको लेकर सावधानी बरतने के लिए जिलाधिकारी ने एक पत्र लिखा है. 


जिलाधिकारी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, "जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख द्वारा अवगत कराया गया है कि अलकनंदा नदी के अपस्ट्रीम में सुबह नौ बजे लगभग तीन हजार क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी श्रीनगर डैम पर पहुंचने की प्रबल संभावना है. उपरोक्त डिस्चार्ज श्रीनगर डैम से 9.30 बजे किया जाएगा, जोकि 10.30 बजे देवप्रयाग, 12.30 बजे ऋषिकेश और दोपहर एक बजे हरिद्वार पहुंचेगा."


UP News: वाराणसी के इस दुकान पर मुफ्त में मिल रहा टमाटर, जानिए क्या है शर्त


इन नंबरों पर दें सूचना
डीएम की चिट्ठी में आगे लिखा है, "इसके दृष्टिगत अपने जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके." चिट्ठी में आगे लिखा है, "समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं 0135-2710334, टोल फ्री नं 1070 और 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करें."


उधर, पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित हरिद्वार जिले की चार तहसीलों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं. धारचूला में काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889 मीटर से उपर पहुंच गया है जबकि गंगा समेत कई नदियां चेतावनी के निशान के नजदीक बह रही हैं. हरिद्वार जिले की रूड़की, भगवानपुर, लक्सर और हरिद्वार तहसीलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, सेना तथा पुलिस की मदद से बचाव और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.