Uttarakhand Flood: पहाड़ों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी आने से पहियों पर ब्रेक लग गया है. आबादी में पानी घुसने से लोग घर की छतों पर पहुंचकर जान बचा रहे हैं. खेतों और खलिहानों में बरसात से फसलों को नुकसान पहुंचा है. टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग पर बहने वाले बरसाती नाले किरोड़ा में एक बाइक सवार अचानक फंस गया. पानी से बाइक निकालने की कोशिश नाकाम साबित हुई. देखते-देखते बाइक सवार पानी की धारा के साथ बहने लगा.
बरसाती नाले में अचानक फंसा बाइक सवार
गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने बाइक सवार बहते शख्स को देख लिया. लोगों ने बरसाती नाले में तैरकर बाइक सवार की जान बचाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात हो रही है. टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर किरोड़ा नाला पार करने के लिए कोई पुल नहीं बना हुआ है. ग्रामीण नाले को रपटे के माध्यम से पार करने को मजबूर हैं. बरसात में पानी ज्यादा होने से जान जोखिम में डालना पड़ता है. टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर पानी आने से हालात खराब हो जाते हैं.
ग्रामीणों ने बह रहे शख्स की बचाई जान
नाला पार करने की कोशिश करने वाले बहाव की चपेट में आ जाते हैं. लंबे समय से स्थानीय ग्रामीण किरोड़ा नाले पर पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुल नहीं होने का खामियाजा स्कूली बच्चों को भी भुगतना पड़ता है. बरसात में लोगों को जान हथेली पर रखकर नाला पार करना पड़ता है. बता दें कि प्रदेश के कई बरसाती नालों की चपेट में हर साल लोगों की जान जाने की खबर सामने आती है. उत्तराखंड में इस बार का मॉनसून ने रौद्र रूप अपनाया है. पहाड़ से लेकर मैदान तक चारों तरफ पानी ही पानी है. पुलिस-प्रशासन लगातार बाढ़ की आशंका के मद्देनजर चौकन्ना हैं. लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी जा रही है.गनीमत रही कि बाइक सवार को सुरक्षित बचा लिया गया.