Explained: उत्तराखंड में बेवक्त बारिश से हुई तबाही में अब तक कितने लोगों की मौत हुई? जानें- मौसम का हाल
Uttarakhand Weather: 3 दिनों की भीषण बारिश के बाद 20 अक्टूबर से मौसम उत्तराखंड में साफ है. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 1 हफ्ते मौसम सामान्य ही बना रहेगा.
![Explained: उत्तराखंड में बेवक्त बारिश से हुई तबाही में अब तक कितने लोगों की मौत हुई? जानें- मौसम का हाल Uttarakhand Flood Death Toll Rising Continuously 65 Death 22 Injured CM Pushakar Singh Dhami Among Victims ANN Explained: उत्तराखंड में बेवक्त बारिश से हुई तबाही में अब तक कितने लोगों की मौत हुई? जानें- मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/1d4a7c005e2af4cb07968213de14c3ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Heavy Rains: उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा के बाद भले ही मौसम साफ हो गया हो, लेकिन आपदा के जख्म अभी भी ताज़ा हैं. उत्तराखंड में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक आपदा से 65 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि चमोली में 2 लोग अभी भी मिसिंग है. दैवीय आपदा से 60 मकान उत्तराखंड में पूरी तरीके से जमींदोज हुए हैं. अभी तक अल्मोड़ा जिले में 6, चंपावत जिले में 11, बागेश्वर में एक, नैनीताल में सबसे ज्यादा 35, उधम सिंह नगर में दो, पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में तीन, चमोली में एक जबकि उत्तरकाशी में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
एसडीआरएफ-एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारी
3 दिन की भारी बारिश से उत्तराखंड में तबाही हुई है. खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में भीषण बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया. 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हुई बारिश से उत्तराखंड में एक अनुमान के मुताबिक करीब छह हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की ओर से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. खास तौर पर चमोली में लापता 2 लोगों की खोजबीन जारी है.
उत्तराखंड में 1 सप्ताह सामान्य रहेगा मौसम
3 दिनों की भीषण बारिश के बाद 20 अक्टूबर से मौसम उत्तराखंड में साफ है. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 1 हफ्ते मौसम सामान्य ही बना रहेगा. ऐसे में जो भी रेस्क्यू कार्य जारी है उनके सही ढंग से हो पाने का मौसम साथ दे रहा है. वहीं उत्तराखंड में ठंड भी अपनी दस्तक दे चुकी है. दोपहर के वक्त चटक धूप तो सुबह और शाम को ठंड की दस्तक देवभूमि में हो गई है. उच्च हिमालई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का भी सिलसिला शुरू हो गया है.
सीएम धामी के लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे
सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर हैं, मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों के बीच जाकर पूरा हाल जान रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट करते हुए परिवार को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए. भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: जानिए- BJP को हराने के लिए शिवपाल सिंह यादव का मंत्र क्या है?
पेट्रोल-डीजल पर सीएम योगी के मंत्री का बेतुका बयान, अखिलेश ने पूछा- थार में तो डीजल पड़ता है ना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)