Uttarakhand Chamoli Landslide: उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है, जिससे नदियां उफान पर हैं. तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ के मलबे गिर रहे हैं. सैकड़ों सड़कें बंद हो गई है और कुमाऊं के दो जिलों, चंपावत और उधम सिंह नगर के कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है. लगातार बारिश की वजह से पहाड़ों के दरकने का सिलसिला शुरू हो गया है. जगह-जगह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. आज प्रदेश के चमोली से भी भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा. 


उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाताल गंगा लंगसी सुरंग के पास पहाड़ी से भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसका खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस भयंकर वीडियो को देखकर दिल दहल जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश की वजह से एक पहाड़ भरभराकर गिर रहा है.


उत्तराखंड के पातालगंगा में भीषण भूस्खलन 


उत्तराखंड में बारिश की जगह से जलभराव और लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कई गांव पानी में डूब गए है तो कई जिलों में पानी का स्तर बढ़ गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत बचाव टीम को तैनात किया गया है. तो वहीं आज उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड हुया है. बद्रीनाथ हाईवे पाताल गंगा के पास पहाड़ी भरभराकर टूट गई. लैंडस्लाइड के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.


भरभराकर गिरा पहाड़


भूस्खलन की घटनाओं के कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखने से ही लोगों की रूह कांप जाती है. वही गनीमत रही है कि हादसे के समय लोग सतर्क हो गए. हादसे के बाद से सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से धारचूला से 16 किलोमीटर दूर टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित राउती पुल के पास भूस्खलन हो गया था. भूस्खलन में पहाड़ी का एक विशालकाय चट्टान टूटकर काली नदी में गिर गई थी. पहाड़ी के विशालकाय चट्टान गिरने से चारों धूलमय वातावरण हो गया था.  


ये भी पढ़ें: जुलाई में शादी विवाह की 4 ही डेट होने के पीछे इस ज्योतिषी ने बता दी ये बड़ी वजह, जानें पूरी खबर