Uttarakhand Flood: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का बढ़ा जलस्तर, घाट पर जल पुलिस तैनात, घरों को कराया जा रहा खाली
Rudraprayag Rain: केदारनाथ (Kedarnath) हाईवे पर भी जगह-जगह बरसात का पानी आ गया है. सड़क बंद होने की वजह से हजारों केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर जाने वाले यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं.
Uttarakhand Flood: पहाड़ों में आफत की बारिश लगातार जारी है. बारिश के कारण हालात-अस्त व्यस्त हो गये हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. घाट किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ की आशंका है. अलर्ट रहने के साथ ग्रामीणों को घर खाली करने की चेतावनी दी गई है. नदी किनारे स्थित घाटों पर तीर्थ यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों की आवाजाही को बैन कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान 626 मीटर पर बह रही है. मंदाकिनी नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.
नदियों में पानी बढ़ने पर हालात और भयावह हो सकते हैं
नदियों में पानी बढ़ने पर हालात और भयावह हो सकते हैं. श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार जलमग्न हो जाएगा. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का संगम स्थल पूरी तरह से जलमग्न है. सभी घाट, शौचालय, चेचिंग रूम पानी में डूबे हुये हैं. परिजनों को शवों का अंतिम संस्कार करने के लिये भी जगह नहीं मिल पा रही है. लोग नदी से ऊचे स्थानों पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं. केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बरसात का पानी आ गया है.
अलकनंदा- मंदाकिनी ने किया खतरे के निशान को पार
रास्ते बंद होने की वजह से हजारों की संख्या में केदारनाथ यात्री फंसे हुये हैं. प्रशासन ने रास्ते से पानी निकासी के बाद हाईवे को खोलने का प्रयास तेज कर दिया है. रुद्रप्रयाग कोतवाल प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए संगम के अलावा अन्य स्थानों पर जल पुलिस की तैनाती की गई है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है. बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में नदियों का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है. खतरे की चपेट में आनेवाले घरों को खाली करवाया जा रहा है.
Kedarnath Yatra 2023: केदारघाटी में बारिश ने बरपाया कहर, जगह-जगह फंसे केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री