(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Flood: पेड़ गिरने से मसूरी देहरादून मार्ग बाधित, मौसम विभाग की चेतावनी, आगे भी होगी भारी बारिश
Mussoorie Rain: मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि देर रात सड़क के बीचो-बीच दो पेड़ गिर गए थे. सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और वन विभाग की टीम पहुंच गई.
Uttarakhand Flood: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश (Mussoorie Rain) ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जेपी बैंड के पास देर रात 2 बड़े पेड़ गिरने से मसूरी देहरादून मार्ग बाधित हो गया. रास्ता बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वाहन चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ा. जाम की वजह से मुसाफिरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पेड़ गिरने से मार्ग बंद होने की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई. पुलिस ने फायर सर्विस और वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. फायर सर्विस के जवानों ने पेड़ को काटकर अलग किया.
बारिश से मसूरी देहरादून मार्ग पर गिरे पेड़
पेड़ों पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया था. तार हटाने के लिए विद्युत विभाग की टीम को बुलाया गया. मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि देर रात सड़क के बीचो-बीच दो पेड़ गिर गए थे. सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और वन विभाग की टीम पहुंच गई. फायर सर्विस के कर्मियों ने तेज बारिश में भी सड़क पर गिरे पेड़ों की कटाई जारी रखी. रास्ते से पेड़ों को काटकर अलग करने के बाद यातायात सामान्य हो सका. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
कई जगह भूस्खलन होने की भी है आशंका
ऐसे में सभी लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है. मसूरी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन होने का भी खतरा है. उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग, मसूरी कैंपटी मार्ग और मसूरी धनोल्टी मार्ग पर भूस्खलन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को जेसीबी तैनात करने की हिदायत दी गई है. भूस्खलन होने पर मार्ग को जेसीबी के माध्यम से खोला जा सकेगा. एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा है कि बारिश से होने वाले नुकसान की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.