Dehradun News: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में आपदा जैसे हालात खड़े कर दिए है. वहीं उत्तराखंड में बारिश की वजह से लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि उत्तराखंड के टिहरी में घर में बाढ़ आ जाने से मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि टिहरी में ही एक अन्य मामले में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.


उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अभी भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. कई इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. प्रदेश में इस वक्त कावड़ यात्रा चल रही है और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसको मद्देनजर रखते हुए एसडीआरएफ की कई टुकड़िया कावंडियों की सुरक्षा में लगी हुई है.


SDRF की कई टुकड़ियां की गई तैनात
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि हमने अब तक 40 से ज्यादा कावंडियों की जान बचाई है. पूरे इलाके में हमने एसडीआरएफ की कई टुकड़ियों को तैनात किया है. जो लगातार कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से इस इलाके में नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश भर की अगर बात करें तो कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही जगह बारिश को लेकर जिस तरह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.


उन्होंने बताया कि,  इसके लिए भी एसडीआरएफ लगातार तैनात है. सभी जगह पर नजर बनाए हुए हैं, जहां-जहां लोग फंसे हुए हैं,उनको निकालने की कोशिश की जा रही है. जहां रास्ते बंद हो रहे हैं, वहां पर रास्तों को खोलने के लिए  प्रयास किये जा रहे हैं. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश ने कई इलाकों में आपदा जैसे हालात खड़े कर दिए थे. इससे निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग तथा एसडीआरएफ एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम में लगातार उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: बस्ती में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर घर जल परियोजना, करोड़ों रुपये की लागत से हुआ था निर्माण