Uttarakhand Flood Update: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. उत्तराखंड के चंपावत और उधम सिंह नगर में पानी का स्तर बढ़ गया है, ऐसा एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्र का कहना है.
उत्तराखंड में इस बार मानसून जबरदस्त तरीके से सक्रिय हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. अब बारिश लोगों के लिए परेशानी की सबब बन चुकी है. बारिश के कारण कई सड़कें, हाईवे बंद हो गए हैं. पहाड़ी इलाकों में पहाड़ से मलबा गिर रहा है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राहत बचाव कार्य अभियान भी शुरू कर दिया गया है. राहत बचाव टीम मौके पर मौजूद हैं.
कुमाऊं के दो जिलों में बढ़ा पानी का स्तर
उत्तराखंड एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा का कहना है, ''कुमाऊं के दो जिलों चंपावत और उधम सिंह नगर में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण कुछ इलाकों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और कुछ परिवार फंस गए हैं. ऑपरेशन जारी है. कल रात से ही एसडीआरएफ की टीम, एनडीआरएफ और अब सेना भी चंपावत पहुंच गई है. एसडीआरएफ की तरफ से करीब 200 से 250 लोगों को बचाया गया है. कुछ और लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जो अपने घरों की छतों पर हैं उन्हें भी बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है."
राहत बचाव अभियान जारी
कुमाऊं के दो जिलों, चंपावत और उधम सिंह नगर में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे लोग वहां फंस गए हैं. उनको बचाने का अभियान जारी है. राहत बचाव टीम उनको बचाने के लिए लगातार काम कर रही है. फिलहाल 250 लोगों से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है. कल रात से बचाव अभियान जारी है. एसडीआरएफ औ एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य अभियान में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अब भी कुछ लोग वहां फंसे है उनको बचाने के लिए अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामले में बाबा की गिरफ्तारी की मांग क्यों नहीं कर रहे चंद्रशेखर? बताई ये बड़ी वजह