Uttarakhand News: उत्तराखंड की खाद्य नागरिक आपूर्ति (Food Civil Supplies) मंत्री रेखा आर्या  (Minister Rekha Arya) और खाद्य सचिव सचिन कुर्वे (Food Commissioner Sachin Kurve) के बीच ट्रांसफर को लेकर तकरार लगातार बढ़ती ही जा रही है. दोनों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई है कि मंत्री ने अब अपने ही विभाग के आयुक्त सचिव की एसीआर (ACR) मांग ली है. 


मंत्री रेखा आर्या और सचिव सचिन कुर्वे के बीच बढ़ी तनातनी को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भी सरकार पर चुटकी लेने का मौका मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि मंत्री और अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल नहीं है. हालांकि कि ये विवाक कोई नया नहीं है, बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद लगातार सुर्खियों में है. 


UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IPS अफसरों के तबादले, वाराणसी के ACP का भी ट्रांसफर


क्या बोले मंत्री?
मंत्री रेखा आर्या की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनकी इजाजत के बगैर 5 जिला आपूर्ति अधिकारियों का ट्रांसफर कैसे हो गया. मंत्री ने कहा कि मैंने फाइल मंगाई है. जिसमें पता चला कि अधिकारी को इस बात का भी ध्यान नहीं है कि वे किस वर्ष का काम कर रहे हैं. उन्होंने 2019 का पन्ना बनाकर पूरी कार्रवाई की. इससे पूरी तरह से संदेह की स्थिति पैदा होती है. 


मंत्री ने आरोप लगाया कि इससे घोटाले की स्थिति भी पैदा होती है. इससे भ्रष्टाचार की बात भी सामने आती है. इसपर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार अगर अनावश्यक रूप से अधिकारियों के काम में हस्तक्षेप करेगी तो ऐसी ही स्थिति पैदा होगी. सरकार को देखना चाहिए कि सरकार का क्या अधिकार है. अगर आप उस अधिकार क्षेत्र से बाहर आएंगे को टकराव की स्थिति पैदा होगी ही. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को समर्थन देगी BSP