Haldwani News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में फुटबॉल मैदान (Fooball Stadium) बनाने के लिए आज भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) और उत्तराखंड की खेल और महिला बाल विकास सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) मौजूद रही. यह फुटबॉल स्टेडियम 477.39 लाख की लागत से तैयार किया जाएगा. शहर के बीचों-बीच बनाए जाने वाले इस स्टेडियम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. माना जा रहा है इससे खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा.


हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में अभी तक फुटबॉल स्टेडियम ना होने की वजह से सैकड़ों फुटबॉल खिलाड़ी मायूस थे, लेकिन अब यहां पर नए फुटबाल मैदान के बनने की खबर से लोगों में काफी उत्साह है. फुटबाल स्टेडियम के लिए भूमि पूजन के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार लगातार खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतर कदम उठाने का प्रयास कर रही है. जिसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अपने बजट को खेल और खिलाड़ियों के प्रति बेहतर प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर के बीच फुटबॉल स्टेडियम का बनाया जाना खेल प्रेमी और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.


फुटबॉल खिलाड़ियों को होगा फायदा


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इस मौके पर खेल विभाग और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फुटबॉल स्टेडियम का शिलान्यास भविष्य में खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है. खेल को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार तो अपना प्रयास कर ही रही है, लेकिन इसके अलावा यदि कहीं खेल के प्रति बजट की जरूरत पड़ेगी तो केंद्र सरकार अपना भरपूर योगदान देने का प्रयास करेगी. अजय भट्ट ने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होने जा रही है, क्योंकि आने वाले समय में पैरा ओलंपिक, ओलंपिक जैसे प्रतिस्पर्धा में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को सबसे बेहतर साबित करना है.


ये भी पढ़ें- UP News: होली से पहले यूपी को मिला बड़ा तोहफा, सीएम योगी ने 115 राजधनी एक्सप्रेस और सामान्य बसों का किया शुभारंभ