Uttarakhand: खटीमा में वन विभाग को मिली कामयाबी, 3 लकड़ी तस्करों किया गया गिरफ्तार
Khatima News: उत्तराखंड के खटीमा में वन विभाग (Forest Department) ने लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों और गाड़ी मालिकों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Khatima Illegal Wood Smuggling: खटीमा वन विभाग (Khatima Forest Department) को अवैध लकड़ी तस्करी (Smuggling) मामले में बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान घेराबंदी कर 2 पिकअप वाहनों को पकड़ा है. वाहनों में जंगल से अवैध रूप से लाई जा रही साल, सागौन और शीशम की लकड़ी को बरामद किया गया है. जबकि, इस पूरे मामले में 3 लकड़ी तस्करों को भी मौके से वन कर्मियों (Forest Workers) ने गिरफ्तार किया है.
जारी है लकड़ी की तस्करी
सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की कार्रवाई के बावजूद भी लकड़ी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ लकड़ी तस्करी के अवैध कार्यों की रोकथाम को लेकर वन विभाग लगातार चेकिंग अभियान भी संचालित करता है. चेकिंग के दौरान ही वन विभाग को ये बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग ने 2 पिकअप गाड़ियों में लाखों रुपए की शीशम, साल और सागौन की लकड़ी पकड़ी है. वहीं, 3 लकड़ी चोरों को भी पकड़ने में सफलता मिली है.
की जा रही है कार्रवाई
खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि चकरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान 2 पिकअप वाहनों को पकड़ा गया है, जिनमें 3 लोग अवैध लकड़ी तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए है. इस दौरान वन विभाग को एक वाहन से 3 साल और 3 सागौन के लट्ठे बरामद हुए हैं. जबकि एक वाहन में अवैध शीशम की लकड़ी बरामद हुई है. पकड़े गए पिकअप वाहनों को लकड़ी सहित वन रेंज कार्यालय में सीज कर दिया गया है. पकड़े गए तीनों तस्करों और गाड़ी मालिकों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश