इंसानों के बाद अब कोरोनावायरस ने जानवरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों से जानवरों के संक्रमित होने की सूचना आ रही है, इसी को देखते हुए हरिद्वार वन विभाग भी पूरा तैयार है. वन विभाग के अनुसार अब तक राज्य में किसी भी जानवर या पक्षी में कोरोना का मामला सामने नहीं आया है लेकिन इसको लेकर एहतियात बरतते हुए वह जानवरों पर अपनी निगरानी बनाए रखे हुए हैं.

 

डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा ने बताया कि, "उत्तराखंड में अभी तक किसी भी जानवर या पक्षी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए वन विभाग की टीम पूरी तैयार है. हरिद्वार रेंज में राजाजी रिजर्व पार्क का काफी बड़ा हिस्सा शामिल है,, जिसमें बड़ी संख्या में वन्य जीव रहते हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है."

 

घायल या मृत जानवर मिलने पर होगी कोरोना जांच 

 

नीरज शर्मा ने साथ ही कहा कि, "वन विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में है. यदि इस समय कोई भी जानवर मृत या घायल अवस्था में पाया जाता है तो उसका सैंपल लेकर उसकी कोरोना जांच की जाएगी." साथ ही उन्होंने कहा कि, "हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए उपयुक्त उपकरण और पशु चिकित्सक है जो इसके लिए पूरी तरह तैयार है. वन विभाग की टीम को यह निर्देश भी दिए गए हैं की अपनी गस्त के दौरान यदि उन्हें किसी जानवर में संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो वो उसकी जांच सुनिश्चित करते हुए मामले में उपयुक्त कार्रवाई करें."

 

यह भी पढ़ें