Uttarakhand: एबीपी की खबर का बड़ा असर, वन विभाग ने फिर से नौकरी पर रखे निकाले गए 309 कर्मचारी
Uttarakhand News: इन सभी 309 कर्मचारियों को वन विकास निगम के एमडी के द्वारा हटाए जाने का एक आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद इन सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी.
Uttarakhand News: गुरुवार को उत्तराखंड में एबीपी लाइव की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. हमने आज खबर चलाई थी उत्तराखंड वन विकास निगम के एम डी ने रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले 309 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारी संविदा कर्मी थे जिन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए संविदा पर रखा गया था.
इन्हें वीएन विकास निगम के एमडी (के राव) ने अपने रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले आदेश जारी कर नौकरी से हटा दिया था. इसके बाद इन पीड़ित कर्मचारियों की खबर एबीपी लाइव तक पहुंची. हमने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. अब छुट्टी वाले दिन ही वन निगम ने अपना पिछल आदेश निरस्त करते हुए एक आदेश जारी कर इन सभी कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रख लिया है.
यह अपने आप में बड़ी बात है कि ऐसे कर्मचारियों को वापस रखा गया है जिन्हें पहले आदेश जारी कर नौकरी से हटा दिया गया था. यह सभी कर्मचारी संविदा कर्मी है और वन निगम के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात हैं. एबीपी लाइव की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जहां पर वन निगम के द्वारा इन सभी 309 संविदा कर्मियों को वापस नौकरी पर रखा गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इन संविदा कर्मियों को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही थी.
एबीपी लाइव की खबर का असर
ऐसे में इन सभी 309 कर्मचारियों को वन विकास निगम के एमडी के द्वारा हटाए जाने का एक आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद इन सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी. लेकिन उनकी खबर एबीपी लाइव पर दिखाने के बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया और आनंद-फानन में छुट्टी के दिन ही आदेश जारी कर पिछले आदेश को निरस्त करते हुए सभी कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखा गया है. यह अपने आप में एक बड़ी बात है कि त्योहार के दिन इतने लोगों को नौकरी से हटाया गया और कुछ ही समय बाद उन्हें वापस नौकरी पर रख लिया गया.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: यूपी की एटा जेल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन, बहनों ने भाइयों को बांधीं राखी